- 21 दिसंबर तक चलेगा आयोजन
- विभिन्न खेलों में होगी खिलाड़ियों की भागीदारी
Palamu : पलामू सांसद वीडी राम ने आगामी सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर अपने आवास पर बैठक की. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि भी शामिल रहे.
बैठक का उद्देश्य महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाना और खिलाड़ियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना था. सांसद ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा अवसर है.
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 2 नवंबर को सुबह 8 बजे मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान से पुलिस स्टेडियम तक हाफ मैराथन के साथ किया जाएगा. इस आयोजन में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, कराटे, गतका समेत कई खेलों के आयोजन किए जाएंगे. प्रत्येक खेल के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को एंबेसडर बनाया जा रहा है.
सांसद ने बताया महोत्सव का समापन 21 दिसंबर को होगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगाने की अपील की. साथ ही जिलावासियों से सांसद खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमोद सिंह, अविनाश वर्मा, संध्या सिंह, स्मिता आनंद, सुनील पासवान, ज्योति पांडे, विजय ओझा, शिवकुमार मिश्रा, ईश्वरी पांडेय, श्रवण गुप्ता, छोटू सिन्हा, भोला पांडेय, शशिभूषण पांडेय, विजय शर्मा, प्रियरंजन कुमार, सोमेश सिंह, ओमप्रकाश पप्पू, जितेंद्र तिवारी, नंदलाल प्रसाद, संजय कुमार, शुभम प्रसाद, दीपक सिन्हा, नवीन पांडेय, रोहित पाठक, शैलेश सिंह, सुशील सिंह, सुनील पांडेय, संतोष पांडेय, संजय सिंह, संजय गुप्ता, आनंद सिंह, मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment