Lagatar desk : पिछले कुछ समय से साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार गर्म था. इन दोनों को कई बार एक साथ देखा गया, जिससे इनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.हाल ही में फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग के दौरान धनुष और मृणाल को एक-दूसरे के क़रीब देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की अफवाहें फैलने लगीं. हालांकि अब खुद मृणाल ठाकुर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
धनुष और मृणाल के डेटिंग रूमर्स की शुरुआत कैसे हुई
मामला तब सुर्खियों में आया जब धनुष, मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में नजर आए. इससे पहले मृणाल को धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में भी देखा गया था.इनकी लगातार मुलाकातें और सोशल मीडिया पर इंटरैक्शन देखकर कुछ मीडिया पोर्टल्स ने दावा किया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस के बीच भी इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई.
मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं
हाल ही में 'ओनली कॉलीवुड' को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा धनुष और मेरा रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है. इन अफवाहों को पढ़कर मुझे हंसी आई.उन्होंने बताया कि धनुष की मौजूदगी 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में अजय देवगन के न्योते पर थी और इसे किसी रोमांटिक संबंध से जोड़ना गलत है.
धनुष की मौजूदगी और सोशल मीडिया एक्टिविटी बनी चर्चा का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को भी तूल दिया गया कि मृणाल ने धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है.मृणाल ने कहा कि इंडस्ट्री में पेशेवर रिश्तों और आपसी सम्मान को लेकर इस तरह की अफवाहें फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका कहना है कि सिर्फ एक ही इवेंट में नजर आने या सोशल मीडिया पर फॉलो करने से किसी के निजी रिश्ते का अंदाज़ा लगाना उचित नहीं.
धनुष की निजी ज़िंदगी भी रही है सुर्खियों में
धनुष की पर्सनल लाइफ भी बीते कुछ वर्षों में चर्चाओं में रही है. उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से वर्ष 2004 में शादी की थी. करीब 18 वर्षों के रिश्ते के बाद दोनों ने 2022 में अलग होने की घोषणा की और 2024 में तलाक हो गया.धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे हैं - लिंगा और यात्रा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment