Search

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे एम.एस सोनक, 9 जनवरी को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ


Ranchi :  जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 9 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल 28 नवंबर 2026 तक रहेगा.

 


जस्टिस सोनक का सफरनामा

वे साल 1988 में महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए. जहां वे लंबे समय तक बांबे हाईकोर्ट की पणजी पीठ में सिविल व संवैधानिक कानून, श्रम एवं सेवा कानून, पर्यावरण कानून, वाणिज्यिक एवं कर कानून, कंपनी कानून सहित जनहित याचिकाओं के क्षेत्र में व्यापक प्रैक्टिस की. उन्होंने केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्टैंडिंग काउंसल और राज्य सरकार के विशेष काउंसल के रूप में भी कार्य किया. वे साल 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप नियुक्त हुए और 2 मार्च, 2016 को स्थायी न्यायाधीश बने. दिसंबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी.

 

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

जन्म: 28 नवंबर, 1964 को गोवा में हुआ
स्कूल: डॉन बॉस्को हाई स्कूल, पणजी, गोवा

कॉलेज: डेम्पे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी और एम.एस. कॉलेज ऑफ लॉ, पणजी से एलएलबी की डिग्री हासिल की

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp