लोगों की बेसिक नीड में 4G नेटवर्क भी शामिल
आज के इस दौर में संपर्क (कनेक्टिविटी) और संचार (कम्यूनिकेशन) अब हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार बन गया है. अब 4G नेटवर्क खाना, कपड़ा और मकान की तरह लोगों की बुनियादी जरूरत बन गयी हैं. यह दुनिया की अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए मददगार साबित हो सकती है. इसे भी पढ़े : राहुल">https://lagatar.in/bjp-attacked-rahuls-white-paper-sambit-patra-said-congress-tried-to-derail-the-fight-against-corona/93648/">राहुलके श्वेत पत्र पर भाजपा ने हल्ला बोला, संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पटरी से उतारने की कोशिश की
कई साल पहले पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया किया था आह्वान
अंबानी ने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले ‘डिजिटल इंडिया’ का आह्वान किया था. डिजिटल इंडिया के कारण ही भारत इस महामारी में उत्पन्न स्थिति से सफलतापूर्वक निपटा है. डिजिटल सेवा कंपनी जियो ने 2018 में देश भर में 4G नेटवर्क शुरू कर दिया था. इसे भी पढ़े : सेंट्रल">https://lagatar.in/central-bank-and-indian-overseas-bank-to-be-privatized-government-to-raise-1-75-lakh-crore-by-selling-51-stake/93629/">सेंट्रलबैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक का होगा प्राइवेटाइजेशन, 51% हिस्सेदारी बेचकर 1.75 लाख करोड़ जुटायेगी सरकार
कोरोना काल में डिजिटल नेटवर्क ने कई समस्या का किया समाधान
अंबानी ने अपने बयान में कहा कि डिजिटल नेटवर्क के कारण ही दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को शुरू करने में मदद मिली. बच्चों ने घर से पढ़ाई की और लोगों को वर्क फ्रॉम होम काम करने की सुविधा मिली. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/gupkar-group-of-jammu-and-kashmir-will-be-involved-in-meeting-with-pm-mehbooba-said-government-should-talk-to-pakistan/93574/">पीएमके साथ 24 की मीटिंग में शामिल होगा जम्मू-कश्मीर का गुपकर ग्रुप, महबूबा ने अलापा राग, सरकार पाकिस्तान से भी बात करे [wpse_comments_template]

Leave a Comment