Search

मुलायम सिंह का राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार

New Delhi : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर तीन बजे सैफई में होगा. उनके निधन पर यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. 82 वर्षीय मुलायम सिंह ने सोमवार सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. तब सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवर नीचे आने लगा था. उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत थी. उनके निधन की पुष्टि करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. 

अंतिम दर्शन के लिए पीएम जायेंगे

मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर 1 बजे गुरुग्राम के मेदांता से दिल्ली लाया जाएगा. यहां पर अंतिम दर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता पहुंचेंगे. इससे पहले अमित शाह मेदांता पहुंचे.

देश के लिए अपूरणीय क्षति : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन को देश के लिए ‘‘अपूरणीय क्षति’’ बताया. मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं।’’. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक न्याय में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा.

लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे : मोदी

सपा संरक्षक ने निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति." पीएम मोदी ने आगे लिखा, "मुलायम सिंह यादव ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे."

समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत : सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं." उन्होंने आगे कहा, "मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा."

राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : कांग्रेस

कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. रक्षामंत्री एवं सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, "मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री एवं सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा." उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव एवं अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर मुलायम सिंह यादव को श्रीचरणों में स्थान दे।"
इसे भी पढ़ें- खेलप्रेमियों">https://lagatar.in/good-news-for-sports-lovers-ranchi-will-host-t20-international-match-at-the-beginning-of-the-new-year/">खेलप्रेमियों

के लिए खुशखबरी, नये साल की शुरुआत में रांची करेगी टी-20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी!

भारतीय राजनीति में उनका अहम योगदान- स्मृ‍ति ईरानी

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह के निधन पर स्मृ‍ति ईरानी ने कहा कि, उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ. आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने और भारतीय राजनीति में अहम योगदान हेतु उन्हें याद किया जाएगा. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.शांति.

राजनीति में अहम भूमिका निभाई- दिल्ली उपराज्यपाल

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, उनके निधन से आहत हूं. उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. सार्वजनिक जीवन, विषेशकर समाजवादी आन्दोलन में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

देश के विकास में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान- वसुंधरा 

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ. स्व.नेता जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. भारतीय राजनीति में वे एक असरदार नेता थे जिन्होंने सिर्फ़ उत्तर प्रदेश के ही नहीं, देश के विकास में भी बड़ा योगदान दिया. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं.
इसे भी पढ़ें- खेलप्रेमियों">https://lagatar.in/administration-evicted-from-the-house-without-notice-the-woman-appealed-to-the-cm-for-help/">खेलप्रेमियों

के लिए खुशखबरी, नये साल की शुरुआत में रांची करेगी टी-20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp