Search

मुंगेर : आपसी रंजिश में किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव जलाने की कोशिश

Munger :  मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह गांव में सोमवार देर रात एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह वारदात रात करीब 2 बजे आनंद मार्गी आश्रम के पास घटी. मृतक की पहचान नया टोला, माताडीह निवासी योगेन्द्र यादव उर्फ चूलो यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है.

 

मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया कि योगेन्द्र यादव सुबह करीब 10 बजे खेत में मेढ़ बांधने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो देर रात शव मिलने की सूचना मिली.परिजनों का आरोप है कि मृतक के भतीजे ने कुछ लोगों को हथियार लेकर घटना स्थल की ओर जाते देखा था.

 

शव जलाने की कोशिश का भी आरोप


परिजनों ने आशंका जताई है कि पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही संतोष यादव, मुन्ना यादव, बिट्टू कुमार, अर्चना देवी और छोटू यादव समेत अन्य लोगों ने मिलकर किसान की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी.आरोप यह भी है कि शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया.

 

जांच में जुटी पुलिस, मिले अहम सुराग


घटना की सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन, कुदाल, लाठी और माचिस बरामद की है.शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

 

इलाके में फैली सनसनी


घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp