Search

मुंगेर : नाव पलटने से दो सगी बहनों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

Munger : खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बिंद टोली पंचायत में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली नाव दुर्घटना में दो सगी बहनों की गंगा की उपधारा में डूबने से मौत हो गई. हादसे के वक्त नाव पर कुल दस लोग सवार थे, जो नदी पार कर रहे थे.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव असंतुलित होकर अचानक पलट गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, लेकिन नाव पर सवार आठ महिलाएं और बच्चियां तैरकर किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रहीं. वहीं, एक अन्य महिला को घायल अवस्था में गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

डूबने वाली दोनों बच्चियों की पहचान बिंद टोली निवासी देवेंद्र तांती की पुत्रियों संजना कुमारी (17) और पीहू कुमारी (8) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, दोनों बहनें सुबह पशुओं के लिए चारा लाने के उद्देश्य से नाव से नदी पार कर रही थीं.

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और संजना को नदी से निकालकर गोगरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीहू की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव भी बरामद कर लिया गया. उसे भी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

 

मृत बच्चियों के पिता देवेंद्र तांती ने बताया कि संजना उनकी सबसे बड़ी बेटी थी, जो इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि पीहू कक्षा छह में पढ़ती थी. दोनों बेटियों की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है. घर में कोहराम मचा हुआ है और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp