Munger : जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान विंदवारा निवासी धर्मेंद्र कुमार (30) के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था. युवक का शव एचपी गैस गोदाम के पास स्थित एक बगीचे में गंभीर अवस्था में पड़ा मिला.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने बगीचे में एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा, जिसकी हालत बेहद नाजुक थी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सोमवार शाम से था लापता
परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सोमवार शाम करीब पांच बजे घर पर भोजन करने के बाद ई-रिक्शा लेकर दोस्तों के साथ निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए. उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया और रात भर उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.मंगलवार सुबह बगीचे में युवक के पड़े होने की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका
परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे उन्हें हत्या की आशंका है. उनका कहना है कि युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई और बाद में शव को बगीचे में फेंक दिया गया.
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना की पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. घटनास्थल से युवक का ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ई-रिक्शा वहीं खड़ा था या कहीं और से लाकर रखा गया.
इसके अलावा युवक को आखिरी बार किन लोगों के साथ देखा गया था, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और मृतक के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप ने बताया कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल हत्या समेत सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग घटना से सहमे हुए हैं और पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच तरीके से की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment