Search

शाहिद कपूर की  फिल्म ‘ओ रोमियो’ का नया गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ रिलीज, दिशा पाटनी संग जमकर थिरके एक्टर

Lagatar desk :  शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज को तैयार है. जो 13 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहिद कपूर के साथ दिशा पाटनी नजर आ रही हैं.

 

 

 

शाहिद -दिशा की केमिस्ट्री ने लूटा मजमा

विशाल भारद्वाज की इस फिल्म से शाहिद कपूर एक बार फिर  अपने  पुराने रोमांटिक और एनर्जेटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में जहां उनकी मुख्य हीरोइन तृप्ति डिमरी हैं, वहीं इस खास गाने में शाहिद ने दिशा पाटनी के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया है.

 

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दिशा पाटनी की मटकती कमर और ग्लैमरस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है, वहीं शाहिद कपूर ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से सभी को प्रभावित किया. फैंस का कहना है कि इस गाने में शाहिद ने दिशा को कड़ी टक्कर दी है.

 

यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘आशिकों की कॉलोनी’

 

‘आशिकों की कॉलोनी’ को मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज किया है. गाने को रंगीन सेट्स, हाई एनर्जी बीट्स और दमदार कोरियोग्राफी के साथ फिल्माया गया है.शाहिद की एनर्जी और दिशा की अदाओं का कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

 


‘ओ रोमियो’ की दमदार स्टार कास्ट

फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, नाना पाटेकर, अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल और राहुल देशपांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस करते दिखाई देंगे.
 


अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शाहिद कपूर के पास ‘ओ रोमियो’ के अलावा ‘कॉकटेल 2’ भी है, जिसमें उनके साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. यह फिल्म सितंबर 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है.वहीं तृप्ति डिमरी जल्द ही प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दिखाई देंगी.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp