Search

म्यूनिख : राहुल गांधी BMW मुख्यालय पहुंचे, भारत में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट पर चिंता जताई

Munich  : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रोग्रेसिव एलायंस के आमंत्रण पर तीन दिवसीय दौरे पर जर्मनी पहुंचे हैं.

 

 
 यह एलायंस दुनिया की 117 प्रगतिशील राजनीतिक पार्टियों का एक प्रमुख एलायंस है. जानकारी दी गयी है कि राहुल गांधी ने पहले दिन म्यूनिख स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी BMW के मुख्यालय का दौरा किया. वे बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू प्लांट भी गये.  

 

राहुल ने बताया कि उन्हें BMW की उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीक और ग्लोबल लेवल की इंजीनियरिंग को करीब से देखने का मौका मिला.

 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में  राहुल गांधी कई कारों और बाइकों को देखते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया.

 

टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल को देखकर राहुल बहुत खुश हुए. इसे बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है, भारतीय इंजीनियरिंग को प्रदर्शित होते देखना  गौरवपूर्ण क्षण था.

 

राहुल गांधी ने कहा, मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होती है. कहा कि दुर्भाग्य से भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है. उन्होंने कहा कि विकास को तेज करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करना होगा.

 

उन्होंने कहा कि  हमें मैन्युफैक्चरिंग का इकोसिस्टम बनाना होगा. खबरों के अनुसार राहुल देर रात बर्लिन में IOC के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp