Ranchi : आज रांची नगर निगम कार्यालय में राजस्व शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अपर प्रशासक संजय कुमार ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व संग्रहण के लक्ष्यों को समय पर पूरा करना और नगर निगम की आय बढ़ाने के नए तरीके तलाशना था.
बैठक में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता, राजस्व निरीक्षक, कर वसूली में लगी एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि समेत राजस्व शाखा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
चर्चा के दौरान यह तय किया गया
- बकाया कर वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
 - नए राजस्व स्रोतों की पहचान कर उन पर काम किया जाएगा.
 - कर वसूली प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए तकनीकी साधनों का ज्यादा इस्तेमाल होगा.
 - कर न देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 
अपर प्रशासक ने सभी कर्मचारियों और एजेंसी को निर्देश दिया कि तय समय में लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी और सक्रियता से काम करें, ताकि नगर निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके और शहर की विकास योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.
                
                                        

                                        
Leave a Comment