Search

छठ पर रांची नगर निगम की तैयारी, 25 से अधिक घाटों पर लग रही हाई मास्ट लाइटें

Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर रांची नगर निगम की तैयारियां जोरों पर हैं. निगम प्रशासन इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छ माहौल प्रदान करने के लिए विशेष पहल कर रहा है.

 

नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देशानुसार शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों और तालाबों पर विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है ताकि संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

 

जेआरईडीए के सहयोग से हाई मास्ट लाइटें

रांची नगर निगम द्वारा जेआरईडीए (Jharkhand Renewable Energy Development Agency) के सहयोग से 25 से अधिक प्रमुख स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह लाइटें पूरे क्षेत्र को रोशन करेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और उज्ज्वल वातावरण मिलेगा.

 

इन स्थानों पर लग रही हैं हाई मास्ट लाइटें

  • बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर)
  • भाभा नगर तालाब
  • विवेकानंद पार्क स्थित तालाब
  • पीएचईडी तालाब
  • कडरू तालाब
  • करमटोली तालाब
  • यूनिवर्सिटी तालाब
  • भरम टोली तालाब
  • बड़गाईं तालाब
  • हातमा बस्ती तालाब
  • छोटा तालाब

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp