Ranchi : छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बीते 4 दिन पहले बड़ा तालाब के पास स्थित लेक रोड का नवनिर्माण कार्य करवाया था. हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ी तालाब में छठ पूजा करने पहुंचते हैं, इसी को देखते हुए इस सड़क को जल्दबाज़ी में बनाया गया. लेकिन अब निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क का निर्माण रातों-रात किया गया और मात्र 4 दिन के भीतर ही सड़क की परतें उखड़ने लगी हैं. सड़क पर इस्तेमाल की गई गिट्टी और अलकतरा अब टिक नहीं पा रहे हैं. कई जगहों पर सड़क इतनी कमजोर है कि लोग उसे हाथों और पैरों से आसानी से उखाड़ दे रहे हैं.
स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये केवल दिखावे के लिए किया गया काम है. सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही होती है और अगर इस तरह से सड़क बनाई गई तो ये ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी. रांची की भारी बारिश के बाद यह पूरी तरह बिखर जाएगी.
विरोध स्वरूप कुछ लोगों ने खुद अपने हाथों और पैरों से सड़क की परतें उखाड़ कर यह दिखा दिया कि निर्माण कार्य में किस हद तक लापरवाही बरती गई है. उनका आरोप है कि सड़क निर्माण में सही अनुपात में गिट्टी और अलकतरा का इस्तेमाल नहीं किया गया और यह जनता के टैक्स का दुरुपयोग है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment