Ranchi : रांची नगर निगम ने आज हेसल हाउसिंग कॉलोनी (वार्ड-26) में चल रहे एक अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है. निगम की टीम ने ‘श्री गोयल टावर’ नाम से बन रही बिल्डिंग को सील कर दिया है.
क्यों की गई कार्रवाई?
इस प्लॉट (MIG-M/2, प्लॉट नंबर-26) के लिए पहले जो भवन प्लान (RMC/BP/0794/26/2020) पास हुआ था, उसकी समय-सीमा 19 जनवरी 2025 को ही खत्म हो चुकी थी.
इसके बावजूद बिल्डर ने बिना नए परमिशन और बिना प्लान री-वैलिडेशन कराए ही निर्माण जारी रखा. जांच में यह भी पाया गया कि स्वीकृत प्लान से अलग तरीके से बिल्डिंग (G+3) बनाई जा रही थी.
पहले भी दी गई थी चेतावनी
निगम ने पहले ही नोटिस जारी कर निर्माण रोकने और जवाब देने को कहा था. लेकिन मौके पर जांच में पाया गया कि नियम तोड़ते हुए निर्माण जारी रखा गया.
अब आगे क्या होगा?
अपर प्रशासक संजय कुमार के आदेश पर निगम ने भवन को सील कर दिया है. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 437 और भवन उपविधि 2016 की धारा 20 के तहत आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम ने साफ कहा है कि अगर कोई भी बिल्डर या व्यक्ति बिना वैध नक्शा पास कराए निर्माण करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Leave a Comment