Ranchi : शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम और ओटीसी मैदान के आसपास अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.इस दौरान अवैध रूप से लगाए गए ठेले खोमचे और दुकानों को हटाया गया. साथ ही निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने कई दुकानदारों के सामान भी जब्त कर लिए.
दरअसल जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के पास निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. दुकानदार यहां अवैध रूप से दुकान और ठेले-खोमचे लगा रहे हैं. वहीं कुछ ने छोटे होटल तक बना लिए थे. ऐसे में निगम की एन्फोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की और अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण अभियान का कुछ लोगों ने विरोध भी किया. हालांकि निगम की कार्रवाई जारी रही.
इसी तरह, ओटीसी मैदान के पास भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां पर मुर्गा दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया था. पहले भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन दुकानदारों ने दोबारा कब्जा कर लिया था. निगम ने इन पर कार्रवाई करते हुए उनके सभी सामान जब्त कर लिए और चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे. साथ ही, लोगों से अपील की गई कि वे सार्वजनिक जगहों पर अवैध कब्जा न करें, वरना प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment