Ranchi : रांची नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज सहायक प्रशासक के नेतृत्व में निगम की टीम ने प्रेमसंस मोटर कांके रोड से लेकर चांदनी चौक तक विशेष अभियान चलाया.
अभियान के दौरान हुई प्रमुख कार्रवाई
- सड़क के दोनों ओर बने सभी अस्थायी ढांचे और अवैध दुकानें हटाई गईं.
- नालियों पर बनाई गई अवैध दुकानों को गिराकर उनका सामान जब्त किया गया.
- दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर उन्होंने सड़क पर दुकान बढ़ाई तो उनकी दुकान सील कर दी जाएगी.
- ग्राहकों से अपील की गई कि वे सड़क पर न रुकें, बल्कि केवल निर्धारित पार्किंग का ही इस्तेमाल करें.
- फुटपाथ और सड़क किनारे लगाए गए ठेला, गुमटी, बैनर-पोस्टर और अवैध शेड हटाए गए.
- दुकानों के सामने रखे सामान को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया.
निगम ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी सड़क, नाली या फुटपाथ पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
आज जब्त किए गए सामान
ठेला- 01, काउंटर-01, आईरन केज-01, ड्रम-02, रैक-01, बांस- बल्ली-10, बैनर/फ्लेक्स, स्क्रू प्लास्टिक सहित अन्य सामान.
Leave a Comment