Search

मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, ट्रक चालक फरार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना अहियापुर थाना के झपहां में सीआरपीएफ कैंप के पास हुई. मृतक की पहचान जमेदार राय के रूप में हुई है. वह झपहां का निवासी था. वह मजदूरी करता था. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया. इसे भी पढ़ें-  देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश

के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार   
पूर्व मुखिया सुरेश पासवान ने बताया कि बुजुर्ग प्रतिदिन की तरह घर से साइकिल से निकला था. तभी मीनापुर की तरफ से तेज गति से आते ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया. ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. लेकिन चालक भाग गया. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक मूल रूप से शिवहर जिले के तरियानी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार विजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने उग्र लोगों को समझाकर शांत किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया. इसे भी पढ़ें-   राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp