Search

मुजफ्परपुर : पिता ने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो बेटों की जान बची

Lagatar Desk :    बिहार के मुजफ्परपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. पिता सहित तीन बेटियों की फांसी लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान अमरनाथ राम (40 वर्षीय), राधा कुमारी (11 वर्षीय), राधिका (9 वर्षीय) और शिवानी (7 वर्षीय) के रूप में हुई है.  घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.  लेकिन अमरनाथ के दो बेटों शिवम कुमार ( 6 वर्षीय) और चंदन (4 वर्षीय) की जान बच गई. 

 

आधी रात उठकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार, अमरनाथ और सभी बच्चे रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए. देर रात अचानक अमरनाथ उठे और सभी बच्चों को भी उठाया. इसके बाद पिता ने तीनों बेटियों और दो बेटों को ट्रंक पर चढ़कर साड़ी से फंदे में गला डालकर छलांग लगाने के लिए कहा. शिवम ने छलांग लगाई. लेकिन दर्द होने पर उसने फंदा निकाल दिया.

 

इसके बाद उसने अपने छोटे भाई चंदन का फंदा भी खोल दिया. इसके बाद दोनों बेटों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. हल्ला सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चारों शवों को फंदे से उतारा. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. 

 

आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है,  ताकि आत्महत्या के पीछे का कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों शिवम और चंदन को अपने पास रखा है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp