Search

सुपौल: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पसरा मातम

Supaul : बिहार के सुपौल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई है. सोमवार की सुबह एक बाइक पर सवार 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक रिश्ते में बाप-बेटे थे.

 

मृतकों की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जोलनहिया गांव निवासी शंभू गोस्वामी और उनके बेटे राहुल गोस्वामी के रूप में हुई है. दूसरा बेटा रोहित घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

 

जानकारी के अनुसार शंभू गोस्वामी अपने दोनों बेटों को स्टेशन छोड़ने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

 


घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायल रोहित गोस्वामी को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल, सुपौल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. 

 

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

 

करीब चार घंटे बाद आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त कराया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की पहचान कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीव खंगाले जा रहे है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp