Vaishali : वैशाली के हाजीपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को गोली मार दी. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. एक तरफा प्यार में युवक ने शादी करने से मना करने पर यवुती के घर में घुसकर उसे दो गोलियां मार दी और मौके से फरार हो गया. संध्या कुमारी जख्मी हो गई जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी अपने दोस्तों के साथ घर में घुसा था.
संध्या ने अपने बयान में बताया कि आरोपी अजय कुमार राय, जो बख्तियारपुर का रहने वाला है, पिछले कई महीनों से उस पर शादी का दबाव बना रहा था. उसने साफ तौर पर शादी से मना कर दिया था, क्योंकि वह उसे पसंद नहीं करती थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने जानलेवा हमला किया.
घायल युवती की मां मंजुला देवी ने बताया कि आरोपी और उसके परिवार की ओर से शादी को लेकर लगातार दबाव और गाली-गलौज की जाती थी. मना करने पर बेटे-बेटी दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं. डर के कारण परिवार ने उस रास्ते से आना-जाना तक बंद कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
आरोपी रिश्ते में संध्या के चचेरे भाई का साला लगता है. वह अक्सर उसके घर में आना जाना करता था. संध्या ने बताया कि वह हमेशा मुझे धमकाता था कि अगर उसने किसी और से शादी की तो उसे मार देगा. और उसके परिवार को भी मारने की धमकी देता था.
घटना की रात अजय कुमार राय चार साथियों के साथ चेहरा ढंककर संध्या के घर पहुंचा. दरवाजा खुलवाने के बाद उसने सीधे संध्या पर फायरिंग कर दी. परिजनों का आरोप है कि दो गोलियां चलाने के बाद भी आरोपी और गोलियां मांग रहा था, लेकिन शोरगुल के कारण वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
लड़की के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है. सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवक शादी करना चाहता था, जबकि युवती इसके लिए तैयार नहीं थी. मना करने पर उसने गोली चलाई. आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment