Search

मुजफ्फरपुर : पालतू बुलडॉग के हमले से चार साल की बच्ची की मौत, कार्रवाई की मांग

Muzaffarpur :  भारत में अमेरिकन बुलडॉग समेत 24 विदेशी नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा है, लेकिन इसके बावजूद इन नस्लों की खरीद-बिक्री खुले तौर पर जारी है. इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में पालतू बुलडॉग के हमले से चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. मृत बच्ची की पहचान कमलेश सहनी की बेटी शिवानी सहनी के रूप में हुई है.

 

पूजा देखने जाने के दौरान कुत्ते ने किया हमला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवानी मंगलवार को अपने भाई-बहनों के साथ गांव के देवी स्थान की ओर पूजा देखने जा रही थी. वहां एक युवक अपने बुलडॉग को जंजीर में बांधकर घुमा रहा था. तभी अचानक उसके हाथ से कुत्ते की जंजीर छूट गई और वह बच्चों पर टूट पड़ा.

 

दो बच्चे किसी तरह भागने में सफल रहे. लेकिन शिवानी को कुत्ते ने दबोच लिया और करीब पांच मिनट तक वह उस पर हमला करता रहा. कुत्ते ने बच्ची के सिर और बालों की चमड़ी नोच डाली, जिससे वह बेहोश हो गई. गंभीर हालत में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया और वहां से एसकेएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

 

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

इस संबंध में पारू थानेदार चंदन कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन पीड़ित परिवार ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

सोनपुर मेले से लाई गई थी दो बुलडॉग

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी परिवार ने करीब 15 दिन पहले सोनपुर मेले से बुलडॉग की जोड़ी खरीदी थी और हमला करने वाला कुत्ता उसी जोड़ी का था।

 

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गांव में घटना को लेकर काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, उन्होंने कहा कि खतरनाक विदेशी नस्ल के कुत्तों को बिना सुरक्षा, प्रशिक्षण और नियंत्रण के खुले में घुमाना बड़ा जोखिम है और इसे दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp