Muzaffarpur : बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र की है जहां बदमाशों ने लाखों की लूट की है.
मड़वन चौक के समीप सोमवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र से दो लाख रुपये लूट लिए. लूट की इस बड़ी वारदात के बाद स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब दिनदहाड़े इस तरह लूट की वारदात हो रही है, तो आम नागरिक खुद को कितना सुरक्षित महसूस करे.
लूट की सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए. पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ के लिए आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे अपराधियों के खिलाफ सबूत मिल सके.
डीएसपी ने बताया कि सीएसपी केंद्र से लूट की बात सामने आई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment