Search

मुजफ्फरपुर: विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महिला का शव घर के अंदर से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी खुद मृतका के पति ने पुलिस को दी. 

 

घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मृतका की पहचान 32 वर्षीय साजन देवी, पति भोगेंद्र मंडल के रूप में की गई है.

 

मृतका के पिता देवेंद्र मंडल ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने की है. उन्होंने कहा कि मेरे दामाद ने खुद फोन कर बताया कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है. जब हम मौके पर पहुंचे तो सभी लोग घर से भाग चुके थे.

 

उन्होंने आगे बताया कि मेरा दामाद पहले से कुछ मांग कर रहा था और उसने धमकी दी थी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरी बेटी को जान से मार देगा. आज हमें सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है. उसका शव घर के कमरे में रखा हुआ था.

 

इसके बाद हमने पुलिस को बुलाया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अब हम लोग पोस्टमार्टम के लिए आए हैं. हमें न्याय चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. परिजन ने बताया कि वे तरियानी छपरा गांव के निवासी हैं.

 

इस पूरे मामले पर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि एक महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

 

मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp