Search

मुजफ्फरपुर : रैपिडो चालक को लूट के दौरान मारी गोली, हालत गंभीर

Muzaffarpur : जिले में देर रात  करजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक  रैपिडो चालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. घटना  बुधवार की रात करीब 1 बजे रूपौली ओवरब्रिज के पास घटी. बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने कैश और बाइक लूटने के इरादे से चालक पर हमला किया और गोली मारकर फरार हो गए.

 

घायल चालक की पहचान 29 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज हुसैन के रूप में हुई है, जो मूलत शिवहर जिले के रहने वाले हैं और वो पटना में रहकर रैपिडो चला रहे थे. घायल अवस्था में उन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.

 

 

विरोध करने पर मारी गोली


जानकारी के अनुसार, शाहनवाज पटना से अपने घर लौट रहे थे, जब तीन बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें करजा क्षेत्र में घेर लिया. अपराधियों ने उनसे कैश और बाइक छीनने की कोशिश की. शाहनवाज ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली उनकी जांघ में लगी, जिससे वे वहीं गिर पड़े. गंभीर रूप से घायल शाहनवाज ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

 

लूटपाट के बाद फरार हुए आरोपी


गोली मारने के बाद अपराधी शाहनवाज की बाइक और कैश लूटकर फरार हो गए. इस घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है. खासकर जिस स्थान पर यह वारदात हुई एनएच के पास  वह अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है, जिससे पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

 

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे


घटना की जानकारी मिलने  ही मौके पर करजा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना  कांटी थाना के माध्यम से सुबह में मिली. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की शिनाख्त की कोशिश जारी है.

 

बढ़ती घटनाओं से दहशत का माहौल


यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी रैपिडो चालक या बाइक सवार को निशाना बनाया गया हो. हाल के महीनों में इस तरह की सड़क पर होने वाली आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे आम लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp