Muzaffarpur : जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक डे-नाइट क्रिकेट मैच देखने के बाद घर लौट रहे थे कि उनकी मोटरसाइकिल सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना से मृतको के परिवारो में गहरा शोक है.
मृतक की पहचान चंद्रिका कुमार साह (28 वर्ष) -राजपुर कुंवर टोला निवासी, शंभू साह के बेटे के और राजू कुमार पटेल -राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी, प्रभु राय के बेटे रूप में हुई है. दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर साहेबगंज से घर लौट रहे थे.पुलिस के मुताबिक, यह हादसा साहेबगंज-फुलवरिया रोड के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
हादसे का कारण
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, दोनों युवक तेज़ रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे थे. इसी दौरान एक मारुति कार ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. अचानक सामने से सरकारी बस आ जाने से दोनों घबरा गए और मोटरसाइकिल को सड़क से हटाने की कोशिश की.इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment