Search

मुजफ्फरपुर : बर्थडे पार्टी में स्टेज पर पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की

Muzzafarpur :  बिहार में आये दिन किसी निजी समारोह (बर्थडे पार्टी, शादी व अन्य) में स्टेज पर खुलेआम पिस्टल लहराने वाला वीडियो वायरल होता है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर जगदीश गांव से सामने आया है, जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान मंच पर खुलेआम हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 

बर्थडे पार्टी में स्टेज पर युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

फर्स्ट बिहार न्यूज पर अपलोड वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में एक बड़े मंच पर भोजपुरी गानों पर नर्तकियां (डांसर) प्रस्तुति दे रही हैं. वहीं कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर उन्हें नकदी देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक युवक नाचते-नाचते अपनी कमर से पिस्टल निकालता है और उसे लहराने लगता है. जिसे किसी ने अपनी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पुलिस ने मामले पर लिया संज्ञान और जांच शुरू की

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. मुशहरी थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. इसमें दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो में युवक के पास मौजूद पिस्टल असली है या नकली. थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले

यह पहली बार नहीं है, जब बिहार में किसी निजी आयोजन जैसे बर्थडे पार्टी या शादी समारोह के दौरान हथियार लहराने या फायरिंग करने के मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी कई जिलों में ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें युवक मंच पर हथियार लहराते या हवाई फायरिंग करते नजर आए थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा क

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp