Search

मुजफ्फरपुर:  खेत में बकरी घुसने को लेकर हुए विवाद में महिला की हत्या, बाल-बाल बचा पति

Muzaffarpur : जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद खूनी हिंसा में बदल गया. रतनौली गांव में बकरी के खेत में घुसने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना भयावह हो गया कि दबंगों ने पति-पत्नी को रस्सी से बांधकर पीटा. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों के हस्तक्षेप से पति को बचा लिया गया.

 

मामूली विवाद हुआ खूनी संघर्ष में तब्दील


जानकारी के अनुसार, रतनौली गांव निवासी सुनैना देवी अपनी बकरी चराने गई थीं, जो पड़ोसी के मकई के खेत में चली गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. शुरुआत में विवाद मामूली था, लेकिन गुस्से और दबंगई के कारण हालात बेकाबू हो गए.

 

रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा


परिजनों के मुताबिक, आरोपियों ने सुनैना देवी और उनके पति ज्योतिक सहनी को पकड़कर रस्सी से बांध दिया. फिर दोनों पर बेरहमी से हमला किया गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.ज्योतिक सहनी को ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचाया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग आक्रोशित हो गए.

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई


घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस सक्रिय हो गई. एसडीपीओ पश्चिमी-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

 

चार नामजद, एक महिला आरोपी गिरफ्तार


एसडीपीओ अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि इस मामले में चार नामजद आरोपी हैं. पुलिस ने महिला आरोपी चिंता देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp