Search

नालंदा: बारात से लौट रही बस पुल की रेलिंग से टकराई, एक की मौत

Nalanda : बिहारशरीफ की बड़ी पहाड़ी से बारात से वापस लौट रही बस सोमवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास सुबह एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई.

 

 इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

 

बताया जाता है कि बस में बारात के सदस्य मौजूद थे, जो शादी समारोह खत्म कर काशीचक की ओर लौट रहे थे. बस में कुल लगभग 50 यात्री सवार थे. जैसे ही बस दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास पहुंची, चालक अचानक नींद की झपकी में आ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 

इस हादसे में भैरो बिगहा गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद की मौत हो गई. बताया जाता है कि वह बस के ऊपर बैठा था और टक्कर के समय 40 फीट हवा में उछलकर ओवरब्रिज के नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

 

वहीं, 35 वर्षीय मंटू कुमार, 50 वर्षीय अजय प्रसाद, 79 वर्षीय सुशांत कुमार, 25 वर्षीय सोनी कुमारी, संतोष कुमार समेत 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पास के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में भर्ती कराया गया.

 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की. कई यात्री खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदे, जबकि कुछ दरवाजों से बाहर आए. इस दौरान बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

 

राष्ट्रीय राजमार्ग रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन पर गश्ती कर रही पावापुरी पुलिस की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस चालक की लापरवाही सामने आई है. बस की तकनीकी स्थिति और चालक की जिम्मेदारी की जांच की जा रही है.

 

पावापुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनकी गश्ती टीम घटना के समय पास ही मौजूद थी और उन्होंने तुरंत राहत कार्य में हाथ बटाया. उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp