नए आरओबी का भी किया उद्घाटन
Nalanda : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर में मंगलवार को सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाईवे निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने राजगीर रोड पर नवनिर्मित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का भी उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 862.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फोरलेन हाईवे, पटना से राजगीर की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक घटा देगा. इससे न केवल आम लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, हवाई अड्डा, नालंदा विश्वविद्यालय और प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया हाईवे राजगीर को बिहटा, सरमेरा, बिहारशरीफ, गया और डुमरांव जैसे क्षेत्रों से सीधे जोड़ेगा, जिससे औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे और पर्यटन को भी गति मिलेगी. यह मार्ग बौद्ध सर्किट का भी अहम हिस्सा होगा.
मुख्यमंत्री ने ग्राम हसनपुर में 81.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन भी किया. यह पुल राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर है. पहले यहां रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार ट्रैफिक जाम लगता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी. अब ओवरब्रिज बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा.
Leave a Comment