Search

नालंदा : CRPF प्रशिक्षण केंद्र में 218 रिक्रूट्स का दीक्षांत समारोह संपन्न

Nalanda : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को 218 नवप्रशिक्षित जवानों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. छह महीने की कठोर प्रशिक्षण अवधि के सफल समापन के बाद ये रिक्रूट्स अब देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे. इनमें 193 पुरुष और 25 महिला रिक्रूट शामिल हैं.

 

समारोह के मुख्य अतिथि, कमांडेंट-सह-मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण का आरंभ 3 फरवरी 2025 को हुआ था. इस दौरान जवानों को शारीरिक दक्षता के साथ-साथ मानसिक रूप से भी तैयार किया गया.

 

उन्हें आधुनिक युद्ध कौशल, हथियारों की जानकारी, नजदीकी युद्ध तकनीक, पुलिसिंग के आधुनिक तौर-तरीकों, साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर बेसिक्स और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित किया गया.

 

प्रशिक्षण के दौरान भारतीय संविधान, नागरिक सुरक्षा कानून, मानवाधिकार, और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अधिनियमों का गहन अध्ययन कराया गया. इसके अलावा, मोटर वाहन अधिनियम 1988, केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989, बिहार मोटर गाड़ी नियमावली 1992 व 1994, दंड प्रक्रिया संहिता, और कर्नाटक प्रोटेक्शन एक्ट जैसे कानूनी प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी गई. 

 

कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि रिक्रूट्स अब देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने कहा आपका प्रशिक्षण आपको केवल शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी दृढ़ बनाता है.

 

अब आपका कर्तव्य है कि आप देश की सेवा पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करें. उन्होंने नवप्रशिक्षित सिपाहियों से सामाजिक चुनौतियों, उग्रवाद और बदलती युद्ध प्रणालियों से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp