Search

नालंदा : जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या की, फरार

Nalanda  :  जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 48 वर्षीय चंद्रदीप प्रसाद के रूप में की गई है. हत्या करने के बाद आरोपी भुन्ना यादव फरार हो गया है.

 

बताया जाता है कि सुबह चंद्रदीप प्रसाद सरकारी जमीन पर धान का बोझा रखने पहुंचे थे. तभी भुन्ना यादव अपने साथियों के साथ आया और उसका चंद्रदीप से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.

 

इस बीच भुन्ना ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी. एक गोली चंद्रदीप की आंख के नीचे लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गए.

 

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सरकारी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार की रात भी कहासुनी हुई थी. वहीं सोमवार को भी दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ और भतीजे से चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. 

 

मृतक के परिजनों ने भुन्ना यादव, लवकुश यादव और अन्य कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा था, जिसका विरोध करने पर यह वारदात हुई.

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय जायसवाल और हरनौत थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी.

 

एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है. इसको देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp