Search

नालंदा: दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, वारदात CCTV में कैद

Nalanda :  जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में बीती रात एक ऐसी घटना घटी जिसने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीएनबी बैंक के सामने स्थित एक टेंट दुकान को निशाना बनाते हुए कार सवार तीन शातिर बदमाशों ने लगभग 5 लाख मूल्य के सामान चुरा लिए. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

 

दुकान बंद कर घर गए थे मालिक, सुबह मिला खुला शटर

 

घटना 'साजन लाइट एंड डीजे पंडाल इलेक्ट्रिकल्स' नामक दुकान में हुई है, जिसके मालिक मनोज कुमार हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम करीब 7 बजे उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए. सोमवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर खुला हुआ था और अंदर की लाइटें जल रही थीं. अंदर जाकर देखा तो स्टेबलाइजर, एम्प्लीफायर समेत कई महंगे उपकरण गायब थे.मनोज कुमार के अनुसार, चोरों ने लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की है.

 

CCTV फुटेज में दिखी मारुति कार और रॉड-कटर से ताला तोड़ते चोर


दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात करीब 12 बजे एक मारुति कार से कुछ लोग दुकान के बाहर पहुंचते हैं. उन्होंने लोहे के कटर और रॉड की मदद से ताला तोड़ा और दुकान के अंदर घुसकर आराम से सारा सामान गाड़ी में लादकर फरार हो गए.चोरों ने चेहरे मास्क से ढंके हुए थे, जिससे पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, लेकिन पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

 

व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल


मुख्य सड़क और भीड़-भाड़ वाले बाजार में इस तरह की बड़ी चोरी से स्थानीय व्यापारियों और बाजारवासियों में आक्रोश है.लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि गश्त अब सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है.व्यापारियों का कहना है कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है, कार्रवाई नजर नहीं आती.

 

थाना अध्यक्ष का बयान: जल्द होगा खुलासा


इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चोरों ने चेहरे ढक रखे थे, लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp