Nalanda : बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर जानलेवा हमला किया गया है, इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल, इनके सुरक्षा कर्मी इन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिए हैं.
जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर गांव वालों ने अचानक हमला कर दिया.
दोनों नेता हाल ही में गांव में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में 9 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद इन्हें आनन-फानन में वहां से रवाना किया गया.
बताया जा रहा है किग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया जैसे ही वे गांव में पहुंचे. नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और नेताओं को दौड़ा दिया. जान बचाने के लिए मंत्री और विधायक को लगभग 1 किलोमीटर तक भागना पड़ा.
वहीं, इस हमले में मंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे कई जानें चली गईं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसके साथ ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Leave a Comment