Search

नालंदा : महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पर हत्या का आरोप

Nalanda : राजगीर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान सूरज कुमार की 32 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है.मृतका के भाई दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या की गई है.

 

जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिलाव पहुंचे और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि सोनी को जहर देकर मारा गया और उसके गले पर काले निशान भी पाए गए हैं.

 


मृतका के पिता अशोक सिंह, जो मानपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी सूरज कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही सोनी को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग और पति के अवैध संबंधों के कारण सोनी की हत्या की गई. यह मामला पहले भी पुलिस और न्यायालय तक पहुंच चुका है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp