Lagatar पर देखें झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का सीधा प्रसारण इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/special-session-of-assembly-bjp-mlas-demonstrated-outside-the-house-said-there-was-no-need-for-floor-test/">विधानसभा
का विशेष सत्र : सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया प्रदर्शन, कहा- फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं थी
पेड़ से लटका मिला था नाबालिक गर्भवती लड़की का शव
अंकिता हत्याकांड के बाद जिले में नाबालिक गर्भवती लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित श्रीअमड़ा गांव का है. जहां शनिवार को एक 14 वर्षीय आदिवासी लकड़ी का शव पेड़ से लटका मिला था. रस्सी के सहारे पेड़ से लटके लडकी के शव को देख लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी थी, दिग्घी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया था. पोस्टमार्टम होने के बाद लड़की का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. इसे भी पढ़ें - आंदोलनकारी">https://lagatar.in/anti-social-elements-damaged-the-statue-of-agitator-virendra-bhagat-people-took-to-the-road/">आंदोलनकारीवीरेंद्र भगत की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, सड़क पर उतरे लोग
दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने की शिकायत
मृतिका मूल रूप से जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में परिजनों के बयान दर्ज किया गया है. परिजनों ने आरोपित के खिलाफ शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने की शिकायत की है. पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका आदिवासी समुदाय की है, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दुमका में 10 दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है, जब नाबालिग की हत्या करने व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-nitish-targeted-bjp-said-bjp-tried-to-break-the-party-it-was-a-foolish-decision-to-go-with-them-in-2017/">CMनीतीश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने पार्टी तोड़ने की कोशिश की, 2017 में उनके साथ जाना मूर्खतापूर्ण फैसला [wpse_comments_template]

Leave a Comment