Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज के गणित विभाग व IQAC सेल के संयुक्त तत्वावधान में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय गणित सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि विकसित करना और रामानुजन के योगदान से उन्हें परिचित कराना रहा.
कार्यक्रम का संचालन गणित विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम प्रसाद ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में संख्या सिद्धांत और सतत भिन्नों के क्षेत्र में रामानुजन के योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ बने रहने की प्रेरणा दी.
विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेएमयू, दुमका के रजिस्ट्रार डॉ. आर. आर. शर्मा ने डेटा एनालिसिस और आधुनिक तकनीक में गणित की महत्त्वपूर्ण भूमिका को सरल शब्दों में समझाया.राष्ट्रीय गणित सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पोस्टर प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने प्रथम, आसिया ने द्वितीय तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं क्विज प्रतियोगिता में यूजी सेकंड ईयर वर्ग से समित मिश्रा प्रथम, अतुल्य राज द्वितीय और रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. यूजी फर्स्ट ईयर वर्ग में जरीन नाज ने प्रथम, संध्या कुमारी ने द्वितीय एवं रितिका भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया.
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संतोष रजवार, जय प्रकाश रजक एवं अनुभूति श्रीवास्तव शामिल रहीं. कार्यक्रम में डॉ. अवध बिहारी महतो, डॉ. राहुल कुमार और अनुभव चक्रवर्ती की भी उपस्थिति रही.कार्यक्रम के समापन पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और आयोजकों ने इसे छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए प्रेरणादायक बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment