Ranchi : संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान भारत के रंग, कला के संग के अंतर्गत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में आज एक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा.
इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय सेवा पर्व – विकसित भारत का दृष्टिकोण रहा, जिसमें देशभर से आए छात्रों और युवा कलाकारों ने सेवा, सांस्कृतिक विरासत और विकसित भारत की भावनाओं को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत किया. कार्यशाला में चित्रकला की तकनीकी और रचनात्मक विधाओं पर भी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और पद्मश्री महावीर नायक विशिष्ट अतिथि के रूप में. कार्यक्रम का समन्वयन डॉ गीतांजलि सिंह (समन्वयक, प्रदर्शन कला विभाग, डीएसपीएमयू), डॉ कुमार संजय झा, (निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, आईएनजीसीए, रांची), और डॉ कमल बोस (प्रमुख, हिंदी विभाग, सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची) द्वारा किया गया.
कार्यक्रम की सफलता में डीएसपीएमयू के प्रदर्शन कला विभाग के संकाय सदस्य सीआर हेम्ब्रम, दीपांकर कर्मकार एवं श्रीमती पुष्पा कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.चित्रकला प्रतियोगिता और कार्यशाला में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनकी कलाकृतियां भारतीय संस्कृति, सेवा भावना और भविष्य के भारत की आशाओं को दर्शाती नजर आईं. यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने में सफल रहा बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और कलात्मक चेतना को भी नई ऊंचाइयों तक ले गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment