Ranchi : दुर्गा पूजा जैसे भव्य अवसर पर राजधानी रांची रोशनी से दमक उठी है. नगर निगम ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया कि इस पावन पर्व पर कोई भी गली, चौक, पंडाल या रास्ता अंधेरे में न रहे.
युद्धस्तर पर चला अभियान
निगम प्रशासक के निर्देश पर विद्युत शाखा की 28 स्पेशल टीमों का गठन किया गया.
इन टीमों ने लगातार पूजा समितियों से संपर्क किया और खराब लाइटों को ठीक करने व नई लाइट लगाने का काम किया.
इस दौरान कई इलाकों का निरीक्षण कर तुरंत मरम्मत और इंस्टॉलेशन किया गया.
अब तक का रिपोर्ट कार्ड
कुल स्थापित पथ-लाइटें: 1881
दुरुस्त की गई लाइटें: 628
इस समय जल रही लाइटें: 1829
बंद पड़ी लाइटें: 52
नई लगाई गई लाइटें: 161
रोशनी से निखरी राजधानी
शहर की 172 पूजा समितियों से सीधा संवाद कर उनकी जरूरतें पूरी की गईं.
जहां अंधेरा था, उन ब्लैक स्पॉट्स पर नई रोशनी लगाई गई.
निगम की टीमें लगातार राउंड लेकर देख रही हैं कि कहीं भी श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो.
पूजा पंडालों के साथ-साथ मुख्य चौक-चौराहों को भी विशेष रूप से सजाया और रौशन किया गया.
जनता से अपील
नगर निगम का कहना है कि दुर्गा पूजा हो या आने वाले अन्य पर्व, शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और जगमगाता माहौल देना उसकी प्राथमिकता है.गर आपको कहीं भी पथ-लाइट खराब दिखे, तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment