Ranchi : मेसरा स्थित बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान के गणित विभाग में औद्योगिक उन्नति हेतु गणितीय नवाचारों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी (NSMII) की शुरुआत सुबह 10 बजे कैट हॉल में हुई. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान प्रार्थना से हुई.
संगोष्ठी की संयोजक डॉ पायल दास ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद कुलपति डॉ इंदनील मन्ना, गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ अभिनव टंडन और आईआईटी केजीपी के प्रोफेसर सौरव मुखोपाध्याय ने अपने विचार रखे.
मुख्य अतिथि, आईआईटी आईएसएम धनबाद के प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का समापन सह-संयोजक डॉ पार्थ सारथी माजी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
इसके बाद जीडीडीआई रांची के श्री विजय ने प्रौद्योगिकी पर सत्र लिया. आईएसआई कोलकाता की डॉ मृगांका मंडल और सैफ समूह के श्री सावनदीप ने भी अपने-अपने विषय पर रोचक व्याख्यान दिए.
मिराए एसेट वेंचर इन्वेस्टमेंट्स के वीसी निवेशक अपित कुमार ने अपने करियर में गणित की भूमिका पर चर्चा की. दिन का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जो रात 8 बजे समाप्त हुई.
Leave a Comment