Search

सदर अस्पताल में दो जटिल ब्रेन व स्पाइन ट्यूमर सर्जरी सफल

Ranchi : सदर अस्पताल, रांची के न्यूरोसर्जरी विभाग में दो जटिल ट्यूमर सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ अशोक मुंडा ने 61 वर्षीय मरीज के मस्तिष्क के फ्रांटल क्षेत्र में स्थित ट्यूमर का सफल इलाज किया. वहीं, कांके निवासी 36 वर्षीय युवक की रीढ़ की हड्डी (D12-11) में मौजूद ट्यूमर को भी सफलतापूर्वक निकाला गया.

 

इन दोनों जटिल सर्जरी में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ चंदन झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नर्सिंग स्टाफ की ओर से सिस्टर इंचार्ज नीली और स्नेहलता ने सहायक भूमिका निभाई. इसके अलावा सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों में मुकेश, वसीम अकरम, समीर अंसारी, संजू, अमित, पूनम कुजूर और पूनम इंदेवार का योगदान सराहनीय रहा.

 

सर्जरी की सफलता पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह ने चिकित्सा टीम को बधाई दी है. उन्होंने भविष्य में भी सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया. यह उपलब्धि सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp