Ranchi: रांची के खेलगांव वाले हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शनिवार को पांचवीं नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप धूमधाम से शुरू हो गई. ये प्रतियोगिता झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन ने भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देश पर आयोजित की है.
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर थे और खास मेहमान जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव थे. इनके साथ कई खेल अधिकारी और एसोसिएशन के मेंबर भी मौजूद थे.
इस बार देशभर से 1500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता 13 दिसंबर तक चलेगी. इसमें अंडर-11 से लेकर सीनियर पुरुष और महिला कुल 12 कैटेगरी के मुकाबले होंगे. पहले दिन अंडर-11 और अंडर-13 के क्वालिफिकेशन मैच हुए, जिनमें बच्चों ने जबरदस्त खेल दिखाया.
कार्यक्रम में बोलते हुए अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड में खेलों का अच्छा माहौल है और सरकार भी खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट कर रही है. ऐसी नेशनल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
मुख्य अतिथि शेखर जमुआर ने कहा कि रांची में नेशनल लेवल की टेबल टेनिस चैंपियनशिप होना अपने-आप में गर्व की बात है. इससे यहां के खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं का अनुभव मिलता है.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण झारखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष समरजीत सिंह ने दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए ऐसे बड़े आयोजन बहुत जरूरी हैं और एसोसिएशन हमेशा बेहतर आयोजन के लिए तैयार है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment