Search

शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने के लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति करेगा पैदल मार्च

Ranchi : दिशोम गुरू शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकार्ताओं ने पैदल मार्च और वृक्षारोपन करने का निर्णय लिया है. यह रामगढ़ नेमरा से 5 सितम्बर से शुरू होगी. जो रांची राजभवन 7 सितम्बर तक चलेगी. 

 

सोमवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे. यह मार्च दिशोम गुरु के महान कार्यों के लिए होगा. उनके विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शुरू हो रहा है. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश है.                    

 

पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प 

दिशोम गुरु झारखंड आंदोलनकारी के साथ-साथ पर्यावरण के प्रेमी भी थे. इसलिए उनके प्रयासों को सम्मान दिया जा रहा है. उनकी आयु के समान वृक्षारोपण अभियान शुरू हो रहा है. 1 सितम्बर को नेमरा गांव में 11 वृक्षों का रोपण होगा.

 

यह अभियान विभिन्न स्थानों पर निरंतर जारी रहेगा. उद्देश्य हरित भारत के निर्माण में योगदान देना और दिशोम गुरु के पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जीवित रखना है.

 

नशे की गिरफ्त में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा : उत्तम यादव

राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आज भारत के उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ की चपेट में हैं. ये आपदाएं प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का परिणाम हैं.

 

दिशोम गुरु ने 50 वर्ष पहले युवावस्था में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किए. आज देश के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की युवा नशे की गिरफ्त में हैं. जिससे सामाजिक और पारिवारिक कमजोर हो रहा है.

 

दिशोम गुरु ने समाज को नशा मुक्ति का मार्ग दिखाया और सामाजिक एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी वजह से दिशोम गुरू को भारत रत्न दिलाने के लिए यह आयोजन हो रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp