Search

केंद्र की जनविरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल सफल- भुवनेश्वर मेहता

Ranchi: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आम हड़ताल के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सीपीआई राज्य कार्यालय से जुलूस निकाला गया.  जुलूस का नेतृत्व भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता कर रहे थे. जुलूस सीपीआई कार्यालय शहीद चौक और सर्जना चौक सहित कई इलाकों में घूमते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर सभा में तब्दील हो गई. सभा के कारण सड़क जाम रहा. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. किसान मजदूर ठगे महसूस कर रहे हैं. किसानों मजदूरों के वोट के बल पर केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है. श्रमिकों के अधिकार के लिए बने कानून को उन्होंने चार लेबर कोड में बदल दिया. किसानों को एमएसपी कानून बनाने के नाम पर धोखा दिया गया. मेहता ने कहा कि देश के सारे सार्वजनिक कल-कारखानों को बड़े पूंजीपतियों उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है. डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. हर जरूरतमंद उपयोग के सामानों के नाम बढ़ चुके हैं. आम लोगों का जीवन दूभर हो चुका है. इसे भी पढ़ें-भूमि">https://lagatar.in/land-purchase-case-argument-completed-on-behalf-of-wife-of-former-dgp-dk-pandey-next-hearing-on-7/">भूमि

खरीद मामला: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी की ओर से बहस पूरी, 7 को अगली सुनवाई
ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में देश के अंदर तमाम सार्वजनिक कल-कारखाने के असंगठित मजदूर एवं निर्माण मजदूर, बैंक, एलआईसी,पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी हड़ताल के समर्थन में है. देश के तमाम राष्ट्रीय एवं राज्य पथ को कई जगहों पर घंटों लोगों ने जाम रखा. जनता का गुस्सा चरम पर दिखाई दिया. उन्होंने जनता से अपील की है कि केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा का इजहार आने वाले दिनों में करें. जुलूस भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, मनोज ठाकुर सुभा मेहता,आलोक कुजूर,अनिता देवी,सचिदानन्द मिश्र सुकर उरांव, लियो टोप्पो बंधन उरांव, फिरदौसी आंकता प्रवीण, हसीबअंसारी बुधिया ऊर्जाओं श्यामल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे. इसे भी पढ़ें-Current">https://lagatar.in/the-leased-land-can-now-be-transferred-by-giving-the-current-rate-jiada-workers-will-get-the-benefit-of-seventh-pay-scale/">Current

rate देकर लीज वाली भूमि का अब हो सकेगा हस्तांतरण, जियाडा कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp