Search

सितंबर में नवरात्र और अन्य त्यौहारों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk : अगस्त का महीना खत्म होने में 6 दिन बचे हैं. फिर सितंबर माह शुरू हो जायेगा. अगले महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगले महीने अगर आपको बैंकों से जुड़े काम करने तो ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें. ताकि आपको बैंक जाकर वापस लौटना ना पड़े या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपका जरूरी काम अधूरा रह जाये. (पढ़ें, खनन">https://lagatar.in/mining-lease-case-election-commissions-letter-reached-raj-bhavan-political-agitation-increased/">खनन

पट्टा लीज मामला : चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंचा, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी!)

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होगी छुट्टियां

आरबीआई की हॉलीडे लिस्ट के अनुसार, शनिवार, रविवार, गणेश चतुर्थी, नवरात्र और अन्य त्यौहारों को लेकर सितंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि देशभर के बैंकों में यह छुट्टी एक साथ नहीं होगी. आरबीआई ने अलग-अलग राज्यों में त्यौहारों के हिसाब से यह लिस्ट तैयार की है. ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. हालांकि आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस 24 घंटे उपबल्ध रहेगी. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/news-from-maharashtra-shiv-sena-ncp-and-congress-will-fight-the-lok-sabha-and-maharashtra-elections-together-to-stop-the-bjp/">महाराष्ट्र

से आयी खबर, भाजपा को रोकने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस

सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

तारीख दिन कारण
1 सितंबर गुरुवार गणेश चतुर्थी (पणजी में बैंक बंद)
8 सितंबर गुरुवार थिरूओणम (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
9 सितंबर शुक्रवार इंद्रजात्रा (गंगटोक में बैंक बंद)
10 सितंबर दूसरा शनिवार श्री नरवण गुरु जयंती (देशभर में बैंक रहेंगे बंद)
11 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक रहेंगे बंद)
18 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक रहेंगे बंद)
21 सितंबर बुधवार श्री नरवण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद)
24 सितंबर चौथा शनिवार (देशभर में बैंक रहेंगे बंद)
25 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक रहेंगे बंद)
26 सितंबर सोमवार नवरात्रि स्थापना और लैनिंथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा (इंफाल और जयपुर में बैंक बंद)
इसे भी पढ़ें : समीरा">https://lagatar.in/sameera-reddy-did-an-underwater-pregnancy-photoshoot-you-will-be-blown-away-after-seeing-it/">समीरा

रेड्डी ने अंडर वॉटर कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट, देखकर उड़ जायेंगे होश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp