Ranchi : झारखंड के रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर में शुक्रवार को एक अनोखा संगम देखने को मिला, जब भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे. उनके आगमन से मंदिर परिसर पूरी तरह आध्यात्मिक माहौल में डूब गया.
मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की
नौसेना प्रमुख ने पूरे विधि-विधान से मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की. इसके बाद नारियल बलि अर्पित की और रक्षा सूत्र भी बंधवाया. उन्होंने मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों से रजरप्पा मंदिर और भैरवी-दामोदर नदी संगम की धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक महत्ता की जानकारी ली.
हर परिस्थिति के लिए नौसेना पूरी तरह तैयार
इस दौरान नौसेना प्रमुख ने क्या कहा कि भारत की सुरक्षा पूरी तरह मजबूत और सक्षम हाथों में है. अगर कोई बाहरी ताकत भारत की ओर बुरी नजर से देखेगी या हमारी सुरक्षा में बाधा डालने की कोशिश करेगी, तो उसका जवाब पूरी कड़ाई से दिया जाएगा. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment