Search

पांच लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता गिरफ्तार

Ranchi : पुलिस ने पांच लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. रविन्द्र मेहता भाकपा माओवादी संगठन में सब जोनल कमांडर है. रविंद्र मेहता पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पलामू और गढ़वा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई है. गिरफ्तार कर गढ़वा पुलिस उसे अपने  साथ ले गईं हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-received-threat-from-pakistans-whatsapp-number-then-26-11-like-terrorists-will-attack/">मुंबई

पुलिस को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से मिली धमकी, फिर 26/11 जैसा आतंकी हमला करेंगे…
इसे भी पढ़ें - वैष्णो">https://lagatar.in/vaishno-devi-yatra-resumed-was-banned-due-to-heavy-rains/">वैष्णो

देवी यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश होने के कारण लगाई गयी थी रोक

छकरबंधा के साथ-साथ बूढ़ा पहाड़ में था सक्रिय 

जानकारी के मुताबिक रविंद्र मेहता छकरबंधा के साथ-साथ बूढ़ा पहाड़ पलामू के इलाके में भी सक्रिय था. दोनों इलाकों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद रविंद्र मेहता अपने दस्ता को छोड़कर बाहर निकला था. इसकी सूचना पुलिस को लग गई थी. पुलिस ने पलामू गढ़वा सीमावर्ती इलाके में छापेमारी करते हुए रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को गिरफ्तार कर लिया है. रविंद्र के खिलाफ पलामू के बिश्रामपुर, पांडु, हुसैनाबाद, हैदरनगर ,छतरपुर ,हरिहरगंज ,नौडीहा बाजार समेत कई इलाकों मामला दर्ज है. इसे भी पढ़ें - सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-the-ruthless-murder-of-the-child-villagers-beat-up-the-accused-fiercely/">सिमडेगा

: बच्चे की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp