Ranchi : जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा में आयोजित एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के सीनियर डिवीजन का सप्ताहभर चलने वाला विशेष प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हुआ. समापन समारोह में रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस मौके पर उपायुक्त ने कैडेटों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए. उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना पैदा करता है.
शिविर में रांची के कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया. उन्हें ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फर्स्ट एड, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. कैडेटों ने टीम में काम करना और नेतृत्व करना भी सीखा.
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एनोस केरकेट्टा, कर्नल रोहित नंदन प्रसाद, कर्नल अमित लांबा, जिला शिक्षा अधीक्षक रतीन भद्रा समेत कई अधिकारी और शिक्षक मौजूद थे. कैडेटों ने समापन समारोह में देशभक्ति गीत और ड्रिल प्रदर्शन पेश किया, जिसे सभी ने खूब सराहा.
Leave a Comment