Search

मारवाड़ी महाविद्यालय में एनसीसी दिवस समारोह संपन्न

Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय में 4/3-एनसीसी कंपनी द्वारा मंगलवार को एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो के संबोधन से हुई.

 

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कैडेटों को बधाई दिए और कहा कि एनसीसी जीवन में अनुशासन, एकता और व्यक्तित्व विकास का मार्ग दिखाता है. झारखंड बटालियन के नायब सूबेदार दिवेंद्र नायक और मिथुन तिर्की ने एनसीसी की स्थापना और महत्त्व पर जानकारी दी.

 

कैडेटों ने अंग्रेजी व हिंदी में देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए. भारतीय सेना की महत्त्व दर्शाती प्रस्तुति को खूब सराहना मिली. इस दौरान वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेटों और रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया.

 

एएनओ डॉ. महतो ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार, गरिमा सिंह समेत कई कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

इस मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार, सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह, अंडर ऑफिसर त्रिदेव कुमार, अंडर ऑफिसर आदित्य राम, अंडर ऑफिसर तलत नाज, अंडर ऑफिसर रिया कुमारी समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp