Search

एनसीपी चीफ शरद पवार के सब्र का बांध टूटा, मोदी सरकार पर बरसे, कहा, अनिल देशमुख के हर दिन, हर घंटे की कीमत  वसूल करेंगे

Mumbai :  आखिरकार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सब्र का बांध टूट गया. ED, CBI  की हालिया कार्रवाई पर अब तक चुप रहे  शरद पवार केंद्रीय जांच एजेंसियों के बहाने मोदी सरकार पर हल्ला बोल दिया है. ED, CBI की हालिया कार्रवाई पर राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी(एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, एनसीपी, कांग्रेस हो या शिवसेना, हमारे सहयोगियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर परेशान किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/scs-big-decision-skin-to-skin-contact-is-not-necessary-for-pocso/">SC

का बड़ा फैसला, POCSO के लिए स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट होना जरूरी नहीं

महाराष्ट्र  में भाजपा को कभी नहीं आने देंगे

इस क्रम में पवार  जेल में बंद अनिल देशमुख का समर्थन करते हुए कहा, मैं कह रहा हूं, तुम कितने भी छापे मार लो, कितनी भी गिरफ्तारियां कर लो, हम आम लोगों को साथ में लेकर महाराष्ट्र राज्य में तुम्हें (भाजपा ) कभी नहीं आने देंगे.  तुम्हें सौ प्रतिशत हार का सामना करना पड़ेगा. मैं कह रहा हूं, तुमने अनिल देशमुख को जेल में डाला, उनके हर दिन का और हर उस घंटे की कीमत आज न कल जरूर वसूल की जायेगी. इसे भी पढ़ें : सिडनी">https://lagatar.in/pm-said-in-sydney-dialogue-digital-age-is-changing-everything-cautions-youth-about-cryptocurrencies/">सिडनी

डायलॉग में बोले पीएम, डिजिटल युग सब कुछ बदल रहा, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर युवाओं को किया सावधान

देश में बदले की राजनीति की जा रही है

पवार ने आरोप लगाया कि देश में बदले की राजनीति की जा रही है, सत्ता का इस्तेमाल सम्मान के साथ करना पड़ता है, लेकिन इन लोगों के पैर जमीन पर नहीं हैं और सत्ता सिर चढ़ कर बोल रही है.  जो कुछ हो रहा है, यह उसी का नतीजा है. कहा कि सत्ता का दुरुपयोग धंधा बन गया है. पवार ने कहा, अनिल देशमुख का ही मामला देख लीजिए. जिस अधिकारी ने आरोप लगाये थे, वह भगोड़ा घोषित कर दिया गया. कहां गायब है पता नहीं कौन से देश में है मालूम नहीं. समन है पर हाजिर नहीं हो रहा. इसे भी पढ़ें : हिंदुत्व">https://lagatar.in/pakistan-also-jumped-into-hindutva-controversy-foreign-minister-qureshi-called-it-part-of-bjps-hate-ideology/">हिंदुत्व

विवाद में पाकिस्तान भी कूदा,  विदेश मंत्री कुरैशी ने इसे भाजपा की नफरत भरी विचारधारा का हिस्सा कहा

केंद्र सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है.

अनिल देशमुख आज जेल के अंदर हैं. इसका मुख्य कारण है कि केंद्र सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है.  कुछ लोगों ने इसे धंधा बना लिया है. पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधा,  कहा कि  हाथ से सत्ता निकल जाने से कुछ लोग अस्वस्थ हैं, हर रोज केंद्र को लिस्ट भेजते हैं और मांग करते है इनकी जांच करो. शरद पवार ने कहा, एकनाथ खड़से भाजपा में थे. वे एनसीपी  में आये तो उनकी पत्नी को ED ने बुला लिया.  मामले दर्ज किये गये.

राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किये गये

शिवसेना के संजय राउत के खिलाफ कुछ नहीं कर पाये, तो उनकी पत्नी को बुला कर बयान लिया और परेशान किया. अपने भतीजे अजीत पवार को लेकर कहा कि उनके खिलाफ कुछ नहीं कर पाये, तो राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किये गये. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक समाज के मंत्री हसन मुश्रिफ के यहां भी रेड डाली गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला.  पवार ने कहा कि भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि महाराष्ट्र सरकार उनके हाथ से निकल गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp