का बड़ा फैसला, POCSO के लिए स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट होना जरूरी नहीं
महाराष्ट्र में भाजपा को कभी नहीं आने देंगे
इस क्रम में पवार जेल में बंद अनिल देशमुख का समर्थन करते हुए कहा, मैं कह रहा हूं, तुम कितने भी छापे मार लो, कितनी भी गिरफ्तारियां कर लो, हम आम लोगों को साथ में लेकर महाराष्ट्र राज्य में तुम्हें (भाजपा ) कभी नहीं आने देंगे. तुम्हें सौ प्रतिशत हार का सामना करना पड़ेगा. मैं कह रहा हूं, तुमने अनिल देशमुख को जेल में डाला, उनके हर दिन का और हर उस घंटे की कीमत आज न कल जरूर वसूल की जायेगी. इसे भी पढ़ें : सिडनी">https://lagatar.in/pm-said-in-sydney-dialogue-digital-age-is-changing-everything-cautions-youth-about-cryptocurrencies/">सिडनीडायलॉग में बोले पीएम, डिजिटल युग सब कुछ बदल रहा, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर युवाओं को किया सावधान
देश में बदले की राजनीति की जा रही है
पवार ने आरोप लगाया कि देश में बदले की राजनीति की जा रही है, सत्ता का इस्तेमाल सम्मान के साथ करना पड़ता है, लेकिन इन लोगों के पैर जमीन पर नहीं हैं और सत्ता सिर चढ़ कर बोल रही है. जो कुछ हो रहा है, यह उसी का नतीजा है. कहा कि सत्ता का दुरुपयोग धंधा बन गया है. पवार ने कहा, अनिल देशमुख का ही मामला देख लीजिए. जिस अधिकारी ने आरोप लगाये थे, वह भगोड़ा घोषित कर दिया गया. कहां गायब है पता नहीं कौन से देश में है मालूम नहीं. समन है पर हाजिर नहीं हो रहा. इसे भी पढ़ें : हिंदुत्व">https://lagatar.in/pakistan-also-jumped-into-hindutva-controversy-foreign-minister-qureshi-called-it-part-of-bjps-hate-ideology/">हिंदुत्वविवाद में पाकिस्तान भी कूदा, विदेश मंत्री कुरैशी ने इसे भाजपा की नफरत भरी विचारधारा का हिस्सा कहा
Leave a Comment