Patna : बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने चार सितंबर को बिहार बंद की घोषणा की है. वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में राजद-कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को मां की गाली दिये जाने के विरोध में बंद बुलाया गया है.
बिहार बंद की घोषणा आज मंगलवार को पटना में आयोजित संयुक्त संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की गयी. एनडीए नेताओं ने जानकारी दी कि चार सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद बुलाया गया हैं.
साथ ही एनडीए ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं पर बंद लागू नहीं होगा. बंद शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित होगा. प्रेस कॉंफ्रेंस में शामिल भादपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा रि प्रधानमंत्री की माता को गाली देकर जिस तरह से उनका अपमान किया गया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं
प्रेस कॉंफ्रेंस में जानकारी दी गयी कि बंद की कमान भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी गयी है. कहा गया कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे.
एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना न केवल एक व्यक्ति का अपमान है, बल्कि देश की मातृशक्ति का भी अपमान है.
जान लें कि मंच से गाली देने वाले आरोपी 20 वर्षीय रियाज को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment